बालीबाल का नेशनल चैम्पयनशिप खेलेंगे शमशाबाद, मऊ के ऐश्वर्य प्रताप
करहाँ, मऊ। जिले के ऐश्वर्य प्रताप सिंह गुजरात के मेहसाना में आयोजित अंडर 19 के बालीवाल चैम्पयनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा होंगे। उनका चयन इस प्रतियोगिता के लिए यूपी की टीम में होने से जनपद भर में खुशी का माहौल है। वह मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत शमशाबाद के रहने वाले हैं और गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल में पिछले कई वर्षों से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।
बता दें कि नए वर्ष के 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच गुजरात के मेहसाना में नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित है। यहाँ आजमगढ़ से युवराज प्रताप व मोहम्मद सारिम तथा मऊ से एकमात्र खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह अपने राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नेशनल चैम्पयनशिप में चयन से ऐश्वर्य के माता-पिता बेहद खुश हैं। पिता बालेन्द्र भूषण सिंह एडवोकेट ने बताया कि कई वर्षों के कठिन परिश्रम व प्रशिक्षण से यह मुकाम मिला है। ऐश्वर्य का सपना राष्ट्रीय टीम के लिए अन्तर्राष्ट्रीय पदक जीतना है। क्षेत्रीय लोग चयन के समाचार से खुश हैं औऱ उनके पैतृक आवास आनंद भवन पहुँचकर दादा राजेंद्र प्रसाद सिंह, बड़े पिता सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी शशिभूषण सिंह, चाचा पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ रविभूषण सिंह, नागेंद्र सिंह को बधाई दे रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, एमएलसी द्वय यशवंत सिंह, विक्रांत सिंह रिशू, ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रवि पासी, अतुल सिंह, रामदरश यादव, विष्णुकांत श्रीवास्तव, डाक्टर अनुराग सिंह, अंजनी तोमर, एखलाख अहमद आदि ने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए टीम के विजेता होने की शुभकामनाएं दी हैं।
Post a Comment