विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश को विकसित बनाने का लिया संकल्प
लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, गरीबों को कंबल, स्त्रियों की गोंदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन कर किया सम्मान
कार्यक्रम में गणमान्य आगत अतिथियों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली जिस वैन से विभिन्न योजनाओं के शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण का प्रतीक है। हर पात्र व्यक्ति अपनी पात्रता की अपेक्षा सरकार की योजनाओं से जागरूक होकर जुड़ जाय, यही इसका लक्ष्य है। गाँव के प्रत्येक महिला-पुरुष, हर जाति, वर्ग, मजहब समान रूप से लाभान्वित होकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करे। भारत को विश्वगुरु बनाने में आपका मोदी जी को सहयोग आवश्यक है।
उक्त कार्यक्रमों का संचालन मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, सुशील चौबे व विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर सीता राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री बजरंगी सिंह बज्जू, पूर्व महिला सभा जिलाध्यक्ष उमा पांडेय, ज्योति सिंह व अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी अबुल फैज खां ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी व ग्रामप्रधान इटौरा चौबेपुर अजय कुमार जायसवाल, ग्रामप्रधान देवकली देवलास अभिषेक कुमार यादव, चक बरबोझी ग्रामप्रधान नियाशा देवी, प्राधान प्रतिनिधि चन्द्रविजय सिंह, बारा ग्रामप्रधान मुकेश कुमार गोंड, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव राजभर, सचिवगण अजय कुमार राय, अमरजीत यादव, नरेंद्र प्रताप मणि, आशीष कुमार, ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेटर अतीक अहमद सहित निरहू राजभर, दिनेश गुप्ता, निखिल मिश्रा, लौजारी यादव व सैकड़ों ग्रामीण स्त्री-पुरुष मौजूद रहे। सबने मिलकर मोदी जी के गारंटी वैन से प्रसारण व ड्रोन से दवा छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा। विभिन्न मातृशक्तियो की मौजूदगी में अधिक ठंढ एवं गलन भरे मौसम के बावजूद इन कार्यक्रमों के प्रति लोंगो का उत्साह और उपस्थित सराहनीय रही।
Post a Comment