देवरिया बुजुर्ग एवं मुहम्मदाबाद गोहना में निकली अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा


देवरिया बुजुर्ग एवं मुहम्मदाबाद गोहना में निकली अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा


करहाँ, मऊ। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा एवं अंतर्गत देवरिया बुज़ुर्ग में मंगलवार को अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भयंकर सर्दी और गलन के बावजूद शोभायात्रा में शामिल श्रीराम दरबार के सजे हुये रथ, गाजे-बाजे व झंडा-पताका सहित जय श्रीराम का जयघोष करते हुऐ सैकड़ो उत्साही युवक एवं युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। देवरिया बुजुर्ग की यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर करहां बाजार व गुरादरी मठ होते हुये गयी। जबकि मुहम्मदाबाद गोहना की भव्य व विशाल शोभायात्रा नॉर्मल मैदान से रोडवेज शहीद चौराहा, बाईपास व विजय स्तंभ होते हुये गयी।



बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पूरे भारत वर्ष में पूजित अक्षत की कलश यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में उक्त शोभायात्रा खंड कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह, व्यवस्था प्रमुख दिनेश गोंड, गतिविधिक विजय प्रताप सिंह चंदन, रथ संचालक जगदम्बा पांडेय, ग्राम पालक संतप्रकाश सिंह संटू व पुजारी रामरतन राजभर के नेतृत्व में यह यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर देवरिया बुजुर्ग से शुरू होकर, करहां बाजार होते हुये बाबा घनश्याम साहब के दरबार गुरादरी मठ पहुंची। यहां दर्शन-पूजन के उपरांत पुनः हनुमान मंदिर पर जाकर विश्राम लिया।


इस अवसर पर कृष्ण आदित्य सिंह,  सुनीता गोंड, गणेश राजभर, मुन्नी देवी, प्रमोद जायसवाल, कुसुम देवी, दयाराम सिंह, मोनिका राजभर सहित, टुन्नू सिंह, जयप्रकाश सिंह, सत्या कुमार, वकील चौबे सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष, नौजवान मौजूद रहे।


वहीं मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे की अक्षत कलश यात्रा में हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, व्यापारी एवं आम कस्बा व ग्रामवासी युवक-युवतियां शामिल रहे। रामरथ, गाजे-बाजे, झंडा-पताका से युक्त यह यात्रा जयश्रीराम के जयघोष से गुंजायमान रही।


इस यात्रा में जिला पत्रिका प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, खंड पालक तेजनाथ मौर्या, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉक्टर सीता राय, निवर्तमान भाजपा प्रत्यासी पूनम सरोज, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा, वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, हिन्दू युवा वाहिनी अमित राणा संजीव द्विवेदी, प्रिंस गुप्ता, दिव्यांश जायसवाल, शशांक त्रिपाठी उर्फ चंकी बाबा अनमोल साहू, आशीष अग्रवाल, मुनमुन सेठ, विपिन बरनवाल, राजकुमार मद्धेशिया, जगदीश प्रसाद गुप्त, पंकज चौहान, आशीष, सचिन, अजय गुप्ता, विशाल जायसवाल, संदीप सोनकर, डॉ सुमंत गुप्ता सहित नगर के हजारों लोग शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post