क्यामपुर, खड़गिलिया, सियाबस्ती व फरीदपुर में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत खड़गिलिया, क्यामपुर, सियाबस्ती व फरीदपुर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित मुख्य अतिथितगण भारतीय जनता पार्टी गोरक्ष प्रान्त के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, भाजपा प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद व मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान सहित सभी ग्रामीणों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और सबने मिलकर मोदी की गारंटी वैन से विकसित भारत का प्रसारण देखा।
उक्त कार्यक्रमों के नोडल खंड शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश व सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपस्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमो की जानकारी दी एवं उपस्थित ग्रामीणों की समस्या का मौके पर समाधान किया। मुख्य अतिथियों द्वारा बताया गया कि सरकार की तमाम योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को प्राप्त हो रहा है। पहले की सरकारों में कहा गया कि शासन से चला एक रुपया जनता तक आते-आते 15 पैसे में बदल जाता था, परंतु आज वर्तमान नरेंद्र मोदी व आदित्यनाथ योगी की सरकार में एक रुपया चलता है तो आपके खाते में सीधे एक रुपया ही पहुंचता है। बिचौलियो का काम समाप्त हो गया है।
कार्यक्रम का कुशल मार्गदर्शन व संचालन भाजपा विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला व मंडल महामंत्री सुशील चौबे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा करहां मंडल अध्यक्ष ओंमकार सिंह मुन्ना, जनार्दन शर्मा, ग्रामप्रधान क्यामपुर मंजीत सिंह, खड़गिलिया ग्रामप्रधान अनीता यादव, प्रतिनिधि अलंकार यादव, अशोक कुमार साहनी, पंकज कुमार, पूर्व प्रधान अजीत तिवारी, सचिव जयप्रकाश यादव व हरिकेश राम, अमरजीत यादव, अतीक अहमद, शिवम सिंह कल्लू सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
Post a Comment