मठ गुरादरी धाम पर किया गया भव्य और दिव्य दीपोत्सव



मठ गुरादरी धाम पर किया गया भव्य और दिव्य दीपोत्सव


करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहां स्थित बाबा घनश्याम साहब की तपस्थली गुरादरी मठ व गंगा सरोवर पर सोमवार को सायंकाल 1100 दियों से भव्य दीपोत्सव किया गया। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्यासी विक्की वर्मा, अर्जुन राणा व समाजसेवी अनिल भारद्वाज आदि की अगुवाई में इस दिव्य कार्यक्रम को आयोजित किया गया।


बाबा घनश्याम साहब की तपस्थली व गंगा सरोवर का कोना-कोना जगमग कर दिया। इस अवसर पर यशवंत सिंह, दीपक मद्धेशिया, योगेंद्र राजभर, राहुल गुप्ता, विशाल सैनी, नागेंद्र पासवान, दीपक वर्मा, मेराज अहमद, आकाश मद्धेशिया आदि कार्यकर्ता लगे रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post