विकसित भारत का लिया संकल्प व लाभार्थियों का किया सम्मान
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापुर-लग्गूपुर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद ने माता सरस्वती के चित्र पर पूजन-अर्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान महिलाओं और गरीबों के हितों के लिए किए जाने वाले कार्यों के अलावा जनकल्याणकारी सुविधाओं की जानकारी दी गयी। विकसित भारत का संकल्प लेकर योजनाओं से लाभान्वित लोंगो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सबने मिलकर मोदी की गारंटी वैन का प्रसारण व ड्रोन द्वारा फसलों पर दवा छिड़काव का प्रदर्शन देखा। मुख्य अतिथि ने बताया की वर्तमान भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके साथ, सबके विश्वास के आधार पर कार्य कर रही है। जो सुविधा और पैसा सरकार के पास से चलता है वह अंतिम व्यक्ति तक सीधे शत-प्रतिशत प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के नोडल सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संजय कुमार पांडेय व सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी दिया साथ ही योजनाओं से वंचित रह गये अभ्यर्थियों की समस्याओं का मौके पर निदान किया। मुख्य अतिथि ने आवास, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि, शौचालय, उज्जवला गैस से संतृप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि छोटू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्त्योदय की योजना पर काम कर रहे हैं। हर जाति-वर्ग, स्त्री-पुरुष को सीधे लाभ मिल रहा है। आजादी के बाद पहली बार जनता की सरकार जनता के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। वह विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुये ग्रामीणों से सीधे मुखातिब हुये। संवाद करते हुऐ कहा कि क्या कभी किसी योजना का लाभ मुंह देखकर किया गया। पिछड़े, गरीब, दलित, वंचित और महिला हितों के लिए कार्य कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने में सहयोगी बनें।
कार्यक्रम को मुख्य रूप विधानसभा भाजपा विस्तारक अंकुर पाल, साधन सहकारी समिति मालव के सरपंच गुरुप्रसाद सिंह, ग्राम प्रधान शीला सिंह, प्रतिनिधि बसंत कुमार सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अबुल फ़ैज़ खां, सचिव रामचन्द्र यादव, लेखपाल शिशिर चौधरी, गौरव सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सैकडों ग्रामीण स्त्री-पुरुष उपस्थित रहे।
Post a Comment