अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर हो रहे विविध कार्यक्रम


अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर हो रहे विविध कार्यक्रम



करहाँ (मऊ) : अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर पूरे देश मे विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद गोहना के करहां परिक्षेत्र में श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ स्थल सहित अनेक मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ, श्री रामनाम संकीर्तन व भजन के कार्यक्रम चल रहे हैं। साथ ही राजर्षि नगर शिवालय व रामजानकी मंदिर नगपुर सहित अनेक मंदिरों पर दीपोत्सव कर कोना-कोना जगमग किया गया।


शिव मंदिर नेवादा, रामजानकी मंदिर भतड़ी, स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद, शिव मंदिर व हनुमान मंदिर सद्धोपुर, देवरिया, हिंडोला, चेरुईडीह, करहां, भांटीकला, सौसरवां आदि में भी कल बड़े कार्यक्रम आयोजित हैं। सद्धोपुर में अयोध्या के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।

लक्ष्मी नारायण मंदिर करहां व शिवदुर्गा मंदिर माहपुर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो मठ गुरादरी तक जाकर वापस उक्त स्थानों पर लौटेगी। सोमवार दिन भर के कार्यक्रम के उपरांत सायंकाल गुरादरी सहित सभी स्थानों पर भव्य दीपोत्सव आयोजित होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post