छेड़खानी, मारपीट, चोरी व सीनाजोरी के मामलों में 05 पर केस

छेड़खानी, मारपीट, चोरी व सीनाजोरी के मामलों में 05 पर केस

करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत अलग-अलग गांवो में छेड़खानी, मारपीट व चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज कराये गए हैं। पीड़ित पक्षों ने इसमें 05 आरोपियों पर केस दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।

उक्त थानान्तर्गत एक गांव निवासिनी लडक़ी ने 06 मार्च को परीक्षा देकर आते समय एक अज्ञात गांव निवासी युवक पर रास्ता रोकने, छेड़खानी और बहन सहित स्वयं को मारपीट कर घायल करने आरोप लगाया है।

दूसरा मामला कोठिया गांव का है जहां बुधवार को सुबह गांव निवासिनी खुशबू ने दिनेश पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

जबकि तीसरा मामला बरडीहा गांव का है जहां न्यायालय के आदेश पर मई माह में घर के चैनल का ताला तोड़कर गांव निवासी तीन लोंगो पर चोरी और पूछताछ करने पर मारपीट व सीनाजोरी दिखाने का मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मुकदमे में पीड़ित ने तीन लोंगो को आरोपी बनाया है। कहा है कि थाने और पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाने के बावजूद भी उसका मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। उक्त तीनों मामलों में पीड़ितों ने आरोपियों पर कड़ी न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post