पूर्व सांसद पहुंचे महारे बस कांड के पीड़ितों के घर, बधाया ढाढस

पूर्व सांसद पहुंचे महारे बस कांड के पीड़ितों के घर, बधाया ढाढस

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत खिरिया और पिरुवां में महारे बस कांड के पीड़ितों के घर संसदीय क्षेत्र लालगंज के पूर्व सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज पहुंचे। उन्होंने बस में बिजली उतरने और आग लगने से हताहत परिवारों का हाल-चाल जाना एवं उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उनके साथ सुल्तानीपुर के पूर्व ग्रामप्रधान सत्यनारायण यादव, सुरहुरपुर महाप्रधान रामदरश यादव पूर्व, प्रधान मोहन सरोज, अमरनाथ सरोज, साहबलाल, पूर्व प्रतिनिधि हरेंद्र प्रसाद सरोज आदि लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post