करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत शिव-दुर्गा पूजन समिति माहपुर व शिव मंदिर समिति करहाँ के नेतृत्व में शिवरात्रि के महापर्व पर शुक्रवार सायंकाल भव्य शोभायात्रा काली माता मंदिर समिति महमूदपुर-नगपुर के लिए निकाली गई। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताका और सजे हुए रथ पर सवार झांकियों सहित बारात का करहाँ में महिलाओं ने परिछन किया एवं महमूदपुर में आगवानी हुई। मंगल गीतों के बीच वैदिक विधि-विधान से शिव-शक्ति के विवाहोपरांत भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें सैकड़ो स्त्री-पुरूष शिवभक्तों ने भाग लिया।
बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व शिव-पार्वती विवाह का महापर्व है। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहपुर व करहां की दो मंदिर समितियों के द्वारा शिवबारात की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महमूदपुर-नगपुर की तीसरी मंदिर समिति एवं उत्साही नौजवान मेजबान की भूमिका में नजर आये। शिव परिवार व रामदरबार की सजीव झांकियों के साथ भगवान भोलेनाथ का पशु-पक्षियों, भूत-पिशाच, सांप-बिच्छू आदि अनेक गणों के रूप में सैकड़ो नर-नारी नाचते-गाते-झूमते हुए चल रहे थे।
इस बारात के आयोजन में मुख्य रूप से विष्णुकांत श्रीवास्तव, सुनील राजभर, चंद्रशेखर मौर्य, विजयदास, सुरेशचन्द्र वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, बिजेंद्र श्रीवास्तव, दारा कश्यप, रूपेश पांडेय, इंद्रजीत मौर्य, पिंटू शर्मा आदि दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दयाप्रकाश तोमर, संघ के खंड कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, हिन्दू युवा वाहिनी के अमित राणा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, माहपुर ग्रामप्रधान जगदीश चौहान, करहाँ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि श्यामबिहारी जायसवाल आदि की मौजूदगी रही।
शिव बारात के कुशल संचालन में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद नज़र आई। इसके निमित्त निकलने वाली शोभायात्रा और बाजार में जाम लगने की आशंका को देखकर करहाँ बाजार से बाहर-बाहर रूट डायवर्जन किया गया था। साथ ही छोटी गाड़ियों के लिए वनवे की व्यवस्था कर दी गयी थी।
नगपुर में बारात स्वागत-सत्कार एवं आवभगत की उत्त्तम व्यवस्था ग्रामवासियों ने की थी। देर रात तक जलपान, भंडारा, फलाहार करके युवा डीजे की धुनों पर थिरकते रहे। स्वागत सत्कार की व्यवस्था में प्रमुख रूप से प्रदीप चौधरी, रजनीश यादव, सन्नी श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, रामनिवास कश्यप, प्रमोद यादव, जितेंद्र चौहान, उमेश सिंह, हरिकृष्ण मौर्य, अजीत चौरसिया, राजा यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक लगे रहे।
Post a Comment