नंदीदेव के नये विग्रह को स्थापित कर खंडित विग्रह का किया विसर्जन


नंदीदेव के नये विग्रह को स्थापित कर खंडित विग्रह का किया विसर्जन

करहाँ (मऊ) : मु.बाद गोहना तहसील अंतर्गत ग्रामसभा देवरिया खुर्द के प्राचीन शिवमंदिर में तीन दिन तक चले प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान बुधवार को नंदी भगवान के नये विग्रह की स्थापना की गई। साथ ही गुरुवार को खंडित पुराने विग्रह का विसर्जन कर दिया गया।

बता दें कि उक्त शिवालय के नंदी भगवान का विग्रह खंडित हो गया था। ग्रामवासियों के सहयोग से नये विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की गई। यज्ञाचार्य पंडित विंध्याचल पांडेय व पुरोहित दिनेश कुमार पांडेय व आनंद नारायण तिवारी के निर्देशन में सपत्निक मुख्य यजमान पूर्व ग्रामप्रधान रामअवध यादव ने वैदिक रीति से विधिविधान पूर्वक त्रय दिवसीय यज्ञ कर्म संपादित किया।

गुरुवार को पुराने व खंडित नंदी भगवान के विग्रह को हर-हर महादेव एवं नंदी भगवान की जय के जयघोष के बीच कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव के धाम स्थित पवित्र गंगाजी की गोंद में विसर्जित कर दिया गया। विसर्जन के दौरान मुख्य रूप से जयशंकर यादव, सुनीता यादव, रामअवध यादव, प्रमोद यादव सहित दर्जनों श्रद्धालुभक्त मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post