गरीब दलित की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग

गरीब दलित की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग

गृहस्थी का सामान जलकर राख, लेखपाल ने की जांच-पड़ताल


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानान्तर्गत ग्रामसभा तिलसवां में स्थित एक गरीब दलित की झोपड़ी में गुरुवार को प्रातः 10 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इसमें उसके गृहस्थी के सारे सामान जलकर खाक हो गए। सूचना पाकर मौके पर सम्बन्धित लेखपाल ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के हरिजन बस्ती के बीच में टिलठू राम झोपड़ी डालकर गुजर-बसर करते हैं। प्रातः 10 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से झोपड़ी जलकर राख हो गयी। आग इतनी तेज थी कि ग्रामवासी जबतक जुटकर बुझाने का प्रयास करते तबतक झोपड़ी सहित गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो चुके थे। इसमें अनाज, बिस्तर, चौकी-चारपाई, कपड़े, अन्य उपयोगी व कीमती सामान भी रखे थे।

हालांकि झोपड़ी से बाहर निकल जाने के कारण इसमें किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। ग्रामप्रधान गीता देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माधव सरोज व धीरेन्द्र सिंह पिंटू ने बताया है कि लेखपाल शशिकांत सरोज को सूचित कर मौका मुआयना करा दिया गया है और पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post