वार्षिकोत्सव में खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षक को सम्मानित कर किया विदा

वार्षिकोत्सव में खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षक को सम्मानित कर किया विदा


करहाँ (मऊ) जनपद में कोपागंज शिक्षा क्षेत्र के कनियारीपुर स्थित पीएमश्री विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने विदा हो रहे शिक्षक को सम्मानित किया।

विगत कुछ दिनों पहले शिक्षक आधीश सिंह का अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के अंतर्गत कोपागंज ब्लाक से फतेहपुर मंडाव ब्लाक में स्थानांतरण हुआ। इसी उपलक्ष्य में पीएमश्री विद्यालय के वार्षिकोत्सव में समारोहपूर्वक उन्हें सम्मानित कर विदा किया गया। शिक्षक आधीश सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी द्वारा अंगवस्त्र प्रदान किया गया। अन्य सभी शिक्षकों द्वारा भी उन्हें उपहार भेंट कर उनके योगदान को सराहा गया। प्रधानाध्यापक शकील अहमद के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार द्वारा किया गया।

वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, विदाई गीत, लोकगीत, नाटक व समूह नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गोयल, शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रजनीश सिंह सहित सभी शिक्षक एवं सैकडों छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post