तिलसवां में भव्य कलश यात्रा संग शुरू हुई तृतीय श्री महा शतचंडी यज्ञ
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामसभा तिलसवां स्थित दुर्गाजी मंदिर पर बुधवार को एक भव्य कलश यात्रा संग तृतीय श्री महा शतचंडी यज्ञ का शुभारंभ हो गया। यह कलश यात्रा गाँव के दुर्गा जी मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर पर वरुण पूजन के उपरांत यज्ञ स्थल पर कलश स्थापन के साथ सम्पन्न हुई।
बता दें कि यह सप्तदिवसीय यज्ञ बुधवार से शुरू होकर मंगलवार को हवन-पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण एवं महाभंडारे के साथ संपन्न होगी। कलश यात्रा के मुख्य अतिथि दुर्वासा धाम के प्रख्यात ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के कृपापात्र शिष्य शुभम दासजी महाराज रहे। यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चतुर्वेदी व कथावाचक हरिचैन शांडिल्यजी महाराज के निर्देशन में मुख्य यजमान सपत्निक अजय प्रकाश सिंह बब्बन ने माथे पर मुख्य जल कलश व ग्रन्थ धारण किया। 108 पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके, रथ व जयघोष के साथ माथे पर कलश लेकर नंगे पाँव चल रही थी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से यज्ञकर्ता इंद्रदेव सिंह, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि माधव सरोज, ओमप्रकाश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह पिंटू, पूजा देवी, अमित मौर्य, चुलबुल सिंह, दीपिका, अखिलेश सरोज, भानु प्रताप, रोली सिंह, सीता यादव, वीपी सिंह सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष, युवक-युवतियां मौजूद रहे।
Post a Comment