सड़क दुर्घटना में युवक घायल, हालत गंभीर; आजमगढ़ में चल रहा उपचार

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, हालत गंभीर; आजमगढ़ में चल रहा उपचार



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत करहां निवासी एक युवक का बुधवार को देर शाम बाइक से बिलरियागंज जाते समय सुरहुरपुर के सेक्रेड हर्ट स्कूल के पास एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर पुलिस व परिजनों ने एम्बुलेंस से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परीजन घायल युवक को आज़मगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराये हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

करहां गांव निवासी 42 वर्षीय जियाउलहक पुत्र मरहूम इफ्तेखार अहमद दो दिन पहले ही ईद पर्व पर छुट्टी लेकर सऊदी से घर आया था। चाँद होने के बाद ससुराल में रह रहे अपने परिवार के साथ ईद पर्व की खुशियां मनाने वह बिलरियागंज स्थित ससुराल जा रहा था। शाम लगभग 07:30 बजे के आसपास ज्यों ही उसकी बाइक चिरैयाकोट और मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर सुरहुरपुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल के पास पहुंची त्यों ही सामने से एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज गति से टक्कर मार दिया। हेलमेट नहीं लगाने के कारण जियाउलहक को सिर और जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं। उपचार के दौरान अभी भी घायल जियाउलहक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post