चार दिन बाद पहुँचा मृत युवक का शव, नेवादा में मातम
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के चिरैयाकोट थानान्तर्गत नेवादा गाँव के एक मृत युवक का शव चार दिन बाद गाँव आया। शव आते ही जहाँ गाँव में मातम छा गया वहीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बाद में गाजीपुर में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नेवादा गाँव निवासी 27 साल के महलू उर्फ रामकृष्ण यादव गुजरात के सूरत में मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। रामनवमी के दिन किन्ही कारणों से वह ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत्यु को प्राप्त हो गया।
तमाम जरूरी औपचारिकताओं के बाद अंततः रविवार की सुबह उसका शव नेवादा पहुँचा। जहाँ उसके पत्नी व दो बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्य रोने चिल्लाने लगे। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया तथा दोपहर को इसका दाह-संस्कार गाजीपुर में कर दिया गया।
Post a Comment