Top News

मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक से पांच विद्यार्थियों ने बनाया जिले के टाप टेन में स्थान

मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक से पांच विद्यार्थियों ने बनाया जिले के टाप टेन में स्थान

करहाँ (मऊ) : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर-प्रदेश के शनिवार को घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के पांच विद्यार्थियों ने जिले के टाप टेन में स्थान बनाया है। अकेली तीन छात्राएं तो बीएसआरके इंटर कालेज ख़ालिसा रामनगर मोड़ की ही हैं। जबकि एक छात्र राष्ट्रीय जनता इंटर कालेज भदीड़ व एक छात्र टाउन इंटर कालेज मुहम्मदाबाद गोहना का है। पिछले वर्ष भी अकेले ख़ालिसा स्थित बीएसआरके इंटर कालेज के आठ विद्यार्थियों ने जिले में स्थान बनाया था।

हाईस्कूल परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान बीएसआरके  इंटर कालेज की प्रिया यादव ने हासिल किया है। उन्होंने 600 में 573 अंक प्राप्त कर 95.5 प्रतिशत हासिल किया। प्रिया के पिता महेंद्र यादव एक ट्रक ड्राइवर हैं।


टाउन इंटर कालेज मुहम्मदाबाद गोहना के छात्र अंजनी कुमार प्रजापति ने 600 में 572 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया है।

हाईस्कूल परीक्षा में पुनः बीएसआरके इंटर कालेज ख़ालिसा रामनगर की छात्रा ने जिले में दसवां स्थान 600 में 569 अंक हासिल कर हिमांशी शुक्ला ने बनाया है।


 
वहीं भदीड़ स्थित राष्ट्रीय जनता इंटर कालेज में दसवी के छात्र विशाल सोनकर ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट में बीएसआरके इंटर कालेज की छात्रा श्रेया राय ने 500 में 473 अंक हासिल कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। इन्होने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। इन छात्रों की सफलता से जहां स्वजन प्रफुल्लित हैं वहीं संबंधित विद्यालयों में भी खुशी की लहर है। अंजनी कुमार प्रजापति के स्वजन ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।



Post a Comment

Previous Post Next Post