समजदेवी विक्की वर्मा के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?
करहाँ (मऊ) : घोसी लोकसभा चुनाव में बाहरी और जिले के अंदर के प्रत्याशी होने का एक बड़ा मामला हमेशा से उठता रहा है। यहां प्रायः बाहरी लोग लड़कर जीतते आये हैं जिन्हें लोकसभा क्षेत्र के कामों से कोई सरोकार नहीं। वे सिर्फ अपना पेट भरते हैं।
हमारा सांसद अपने क्षेत्र का हो जो सदैव क्षेत्र की जनता के बीच उनके सुख-दुख में भागीदार हो। जिले की वास्तविक जरूरत के मुद्दों को हल कराये। युवा, बेरोजगार, किसान, व्यापारी, छात्र, महिलाएं सबके हित में काम करें। हमारा सांसद ऐसा हो जो हमारे क्षेत्र, समाज व राष्ट्र के विकास में अपना ईमानदारी पूर्वक महत्वपूर्ण योगदान दे।
-विक्की वर्मा, स्वर्ण व्यवसायी... करहां, जनपद मऊ
Post a Comment