रैली व हस्ताक्षर अभियान चला मतदाताओं को किया गया प्रेरित
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के माहपुर व करहाँ गांवो में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत करहां के सौजन्य से जहां गांव-क्षेत्र में रैली निकाली गई वहीं माहपुर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा अधिकाधिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
करहाँ में पूर्वाह्न ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल, पंचायत सचिव शिवकुमार लाल श्रीवास्तव, प्रतिनिधि श्यामबिहारी जायसवाल व पंचायत सहायक नीरज मद्धेशिया के नेतृत्व में आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने बच्चों संग मिल रैली निकाली। मतदान को प्रेरित करने वाले नारों के साथ यह रैली रसूलपुर, करहां बाजार, राजपूताना, प्राथमिक स्कूल, बीचमहाल, आतागंज होती हुई ग्रामप्रधान आवास पर जाकर समाप्त हुई।
Post a Comment