Top News

रेलमंत्री से मऊ में डायमंड क्रासिंग बनाने की उठी मांग

रेलमंत्री से मऊ में डायमंड क्रासिंग बनाने की उठी मांग

(मऊ) : मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से शाहगंज प्रखंड पर जाने वाली ट्रेनों के लिए डायमंड क्रासिंग बनाये जाने को लेकर मांग उठने लगी है। इसके लिए जनपद के प्रख्यात किसान नेता और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रदेश महासचिव देवप्रकाश राय ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

पत्र में बताया गया है कि मऊ जंक्शन से आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज, लखनऊ व दिल्ली की तरफ आने व जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेने प्लेटफार्म संख्या 4 से चलायी जाती हैं। इन्हें प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 से चलाये जाने हेतु डायमंड क्रासिंग बनाये जाने की जरुरत है। मऊ जंक्शन से आजमगढ़, शाहगंज, लखनऊ, दिल्ली जाने-आने वाली ट्रेनो को प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 से न चलाये जाने से जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी बीच में मालगाड़ी के खड़ी होने और स्वचालित सीढ़ियों के बन्द होने से महिलाएं, बुजर्ग, असमर्थ व असहाय लोगों को प्लेटफार्म संख्या 4 तक जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जबकि महत्वपूर्ण ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 से चलाये जाने का प्रावधान है।

इसके माध्यम से अनुरोध किया गया है कि मऊ जंक्शन से आजमगढ़, शाहगंज, लखनऊ व दिल्ली की तरफ जाने व आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनो को प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 से संचालित किये जाने हेतु डायमंड क्रासिंग बनाये जाने का आदेश दिया जाय। जिससे पूर्वांचल के इस महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन मऊनाथ भंजन से जाने-आने वालों की कठिनाईयां दूर हो सके। इस आशय के पत्र की एक प्रति राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता के स्वतंत्र प्रभार एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी को भी प्रदान किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post