राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल सात विद्यार्थी किये गये सम्मानित

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल सात विद्यार्थी किये गये सम्मानित

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर और मालव में शनिवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी सफल विद्यार्थियों को गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने माल्यार्पण कर उपहार प्रदान किया और मुँह मीठा कराके हौसला आफजाई की।

सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के 06 और मालव के 01 विद्यार्थी ने जिले के कुल 147 सफल विद्यार्थियों में अपना नाम शुमार कराया है। सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय अपने शैक्षिक, प्रशासनिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रति वर्ष सुर्खियां बटोर रहा है। विद्यालय का शैक्षिक स्तर उच्च होने का प्रमाण यह है कि विगत चार सालों से विद्यालय के कई छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

इस साल भी मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक का यह इकलौता वह विद्यालय है, जहां के 06 विद्यार्थी आशीष सरोज, सुधांशु, अनुराग चौहान, जया यादव, अनूप और अनिकेत यादव ने जिला सूची में अपना स्थान बनाये हैं। इसके साथ ही मालव उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा चंचल गोंड़ को भी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह व धनंजय सिंह ने पुरस्कृत किया।

इस योजना के तहत सफल छात्रों को इंटर तक की शिक्षा तक चार साल शासन द्वारा प्रतिमाह एक हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय तिवारी, प्रधानाध्यापक द्वय विजय सिंह व स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित किया। संचालन सतीश मौर्य व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय ने किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या ने सफल बच्चों को बधाई संदेश भेजा। कार्यक्रम में श्रवण यादव,  रामप्रवेश यादव, विजय शंकर यादव, गीता सुमन, शकुंतला राय, रामसहाय यादव, आशा देवी, पारस राम, पंकज कुमार, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post