राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

◆राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा के सफल बच्चों को मिलती है छात्रवृत्ति


◆उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर के 06 व मालव का 01 विद्यार्थी सम्मानित

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर व मालव में शनिवार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने सफल विद्यार्थियों को माल्यार्पण व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

ज्ञातव्य हो कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 08 के हजारों विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। इसमें सफल बच्चों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान चार वर्ष तक प्रत्येक माह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है। इस वर्ष जिले में सफल कुल 147 विद्यार्थियों में से मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के कुल 06 व मालव के 01 विद्यार्थी ने परचम लहराया है।

सुरहुरपुर के छात्र आशीष सरोज, सुधांशु, अनुराग चौहान, अनूप, अनिकेत यादव व छात्रा जया यादव तथा मालव की छात्रा चंचल गोंड़ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय व प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह ने की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधनों में इस विद्यालय के बच्चे पिछले कई वर्षों से इस परीक्षा में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। जो छात्र-छात्रा सफल नहीं हुए हैं उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं हैं बल्कि और अधिक लगन व मेहनत से तैयारी करनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रवण यादव, विजय सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, सुरेश प्रसाद, आशा देवी, रामसहाय यादव, गीता देवी, पारस राम, विजय कुमार यादव, सुमन देवी, श्याम गोंड़, विनोद यादव सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपास्थित थे। संचालन सहायक अध्यापक सतीश कुमार मौर्य ने किया



Post a Comment

Previous Post Next Post