मनरेगा मजदूरों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

मनरेगा मजदूरों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण के अभियान 'मतदाता है भाग्य विधाता' के तहत मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के  चकसहजा में मनरेगा मजदूरों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान रामजीत राम ने गांव निवासी विभिन्न मनरेगा मजदूरों को मतदान का महत्व समझाते हुए शपथ ग्रहण करायी। साथ ही गांव के अन्य महिला-पुरुष मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही।

ग्राम प्रधान रामजीत राम ने कहा कि देश की सरकार बनाने में सबके वोट भूमिका बहुत महत्वपूर्ण व बराबर है। चाहे वह देश का प्रधानमंत्री हो या एक सामान्य मजदूर या किसान। सबका वोट एक समान कीमती है। इसलिए हर वर्ग के मतदाताओं का मतदान में भाग लेना आवश्यक है। मतदान प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक व नैतिक कर्तव्य है। आज के मनरेगा मजदूर भी देश के एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक हैं। इसलिए संविधान प्रदत्त मतदान के अधिकार का प्रयोग कर देश के भाग्यविधाता बनें।

इस अवसर पर उपस्थित जैविक एवं प्राकृतिक खेती को विभिन्न गांवों में फैलाने वाले एफपीओ संचालक चंद्रपाल चौहान व संजय कुमार ने कहा कि इस कार्य में किसानों व मजदूरों की भूमिका विशेष है। मनरेगा मजदूर घर की जिम्मेदारियों के साथ गांव के नवनिर्माण व विकास की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। आप सभी शत प्रतिशत मतदान कर देश के भाग्य विधाता बनें एवं जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाकर धरती माता का दोहन व रासायनिक खाद्य पदार्थो के सेवन पर विराम लगायें।

इस अवसर पर संजय कुमार, विकास सरोज, विंद्र कुमार राव, राहुल कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, विजय कुमार, मनीष, मुकेश, सोनू, श्रवण कुमार, संजर गौतम आदि ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post