व्यवसायी रामप्रताप यादव के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

व्यवसायी रामप्रताप यादव के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

करहाँ (मऊ) : हमारे लोकसभा क्षेत्र घोसी का सांसद ऐसा हो जो क्षेत्र के तेजगति से विकास का प्रयास करे, क्योंकि काफी वर्षों से जनपद का मूलभूत विकास रुक सा गया है। आधारभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा जैसी जरूरतों का विशेष ध्यान दें और अपराध को कम करें।

वोट देना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी है। जिले में एक विश्वविद्यालय व इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना हो इसके लिए हमारा सांसद संसद भवन में आवाज बुलंद करे।

◆रामप्रताप यादव,व्यवसायी। ग्रा. जमुई, ग्रा. करहां, मऊ



Post a Comment

Previous Post Next Post