पौहारी बाबा दर्शन करने गई युवती लापता, रिपोर्ट दर्ज

पौहारी बाबा दर्शन करने गई युवती लापता, रिपोर्ट दर्ज

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अन्तर्गत तिलसवां गाँव की एक युवती जो अपने पति के साथ मंगलवार की सुबह पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के पौहारी बाबा आश्रम पर दर्शन करने गयी थी, वह वहाँ से लापता हो गयी। काफी तलाशने के बाद पति ने वहाँ के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन की गुहार लगाई है।

बता दें कि घोसी थाने के सादीसराय की 22 वर्षीय सुषमा पुत्री कैलाश की शादी मुहम्मदाबाद गोहना थाने के तिलसवां गाँव निवासी संदीप कुमार पुत्र रामजनम के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी मंगलवार को सुबह 9 बजे बोगरिया स्थित पौहारी बाबा के स्थान पर दर्शन करने गये। दर्शन के बाद पत्नी सुषमा कुछ साज-श्रृंगार की सामग्री खरीदने लगी। काफी देर बाद वापस नहीं आने पर पति ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसने सायंकाल वहाँ के स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

दर्ज सूचना के अनुसार गोरे रंग की 5 फिट 1 इंच लंबी सुषमा लाल कलर की साड़ी व सैंडिल पहने हुए है। उसने बताया कि बीती रात उसने 9355182639 व 8009768289 पर बात की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post