वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील स्थित बारा, देवलास व गुरादरी में रविवार को विक्रमी तिथि अनुसार महाराणा प्रताप की जयंती कृतज्ञ भाव से मनाई गई। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पूजन, अर्चन, माल्यार्पण, पुष्पार्चन कर भावपूर्ण नमन निवेदित किया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। मठ गुरादरी पर पौधरोपण कर उनकी सख्शियत पर प्रकाश डाला गया।

ग्रामसभा बारा में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर युवा समाजसेवी राघवेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया व पूर्व ग्रामप्रधान बारा सुनील सिंह के नेतृत्व में जुटे लोंगो ने हर्षोल्लास पूर्वक राणा साहब की जयंती मनाई। इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह माखन ने कहा कि महाराणा प्रताप व चेतक की वीरता व महानता से कौन परिचित नहीं है। साढ़े तीन सौ सैनिकों के साथ अट्ठारह हजार मुगल सैनिकों को हराना अपने आप में वीर शिरोमणि की कहानी बखान करती है। ऐसे शूरवीर की कथाओं को पाठ्यक्रम से हटाना और प्रबल विरोध के बाद पुनः शामिल करना हमारी एकजुटता को दर्शाता है। इस मौके पर सनोज सिंह, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, दिव्यांशु सिंह, प्रियम सिंह लकी, पार्थ,  किशन, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

ब्लॉक क्षेत्र की सुप्रसिद्ध धार्मिक व सामाजिक स्थली देवलास स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा व स्मारक स्थल पर दर्जनों क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों का जमावड़ा रहा। 56 गाँवों से बने देवलास सिसोदिया संघ के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह व महामंत्री भीष्मदेव सिंह के नेतृत्व में लोंगो ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पवर्षा की। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सचिव भीष्मदेव सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के वीर शिरोमणि व महान सेनानी हैं। उन्हें देश की आन, बान, शान व स्वाभिमान का प्रतीक माना जाता है। उनकी सूझबूझ, देशप्रेम की भावना, कुशल मार्ग निर्देशन व आत्मसम्मान की प्रबल भावना के कारण याद किया जाता है। सभी ने एक साथ मिलकर समवेत स्वर में महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने की शपथ लिया। देवलास के इस समारोह का मंच संचालन जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी उमाशंकर सिंह दाढ़ी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रविजय सिंह व अभिषेक सिंह टिंकू, गौरी सिंह, मुन्ना सिंह, अनिरुद्ध सिंह, इन्द्रदेव, कतवारू, राकेश, रमाकांत, सत्यप्रकाश, भूपेंद्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह माखन सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

तहसील क्षेत्र के करहाँ बाजार के पास स्थित बाबा घनश्याम दास गुरादरी मठ पर बयालिस बेरूवार बिरादरी के सम्मानित वरिष्ठ प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह की अगुवाई में जुटे लोंगो ने महाराणा प्रताप के चित्र पर फूल-माला अर्पित कर उनकी जीवनी पर चर्चा की तथा पौधरोपण किया। नागेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप सर्वसमाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके सेनापति पठान थे जबकि उनकी सेना में हर जाति-वर्ग विशेषतः कोल-भील की भागीदारी थी। सबको साथ लेकर उन्होंने स्वाभिमान के साथ लड़ना और जीना सिखाया। घास की रोटी खाकर निर्वासित जीवन जीना स्वीकार कर लिया लेकिन झुकना स्वीकार नहीं किया।

इस अवसर पर सबने मिलकर नरायना फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक विकास नरायन चौहान के नेतृत्व में मठ प्रांगण व पवित्र गंगा सरोवर के किनारे पौधरोपण किया। इस मौके पर शशांक नरायन चौहान, चंद्रिका सिंह, यवांक नरायन चौहान, संदीप सिंह, अमित विश्वकर्मा, दिवाकर सिंह, राजू यादव, अमित चौहान, बुच्ची सिंह, अजय यादव रिंकू, गोविंद चौहान, पारस मणि, अमन विश्वकर्मा, पुजारी रामदास, आकाश चौहान, सचिन यादव आदि लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post