पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ें ट्रक में घुसी बस, 04 श्रद्धालु यात्रियों की मौत, अनेक घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ें ट्रक में घुसी बस, 04 श्रद्धालु यात्रियों की मौत, अनेक घायल



मऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक्सप्रेसवे के बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास खड़ी ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी बस घुस गई। इस हादसे में बस में सवार 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें अब तक चार के मरने की आधिकारिक पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की तड़के पांच बजे अयोध्या से दर्शन कर लौट रही यात्रियों से भरी बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। बताया जा रहा है कि बस बिहार के विक्रमगंज जा रही थी। बस में अलग-अलग इलाके के 36 लोग सवार थे। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस कारण की जांच कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी का कहना है कि घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। अब तक चार लोगों के मौत होने की खबर है। गाजीपुर अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमे बस ड्राइवर राम निवास पुत्र राम आधार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम करथ थानां तारारी जनपद भोजपुर बिहार, कमला देवी पत्नी राम प्रवेश यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार और विनोद सिंह (आर्मी मैन) निवासी हसन बाजार थाना अभई जनपद भोजपुर बिहार है। वहीं जनपद मऊ में भेजे गये 11 व्यक्तियों के इलाज के दौरान 01 महिला सुनीता सिंह उर्फ सन्ध्या पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम हसन बाजार थानां अभई जनपद भोजपुर बिहार सहित कुल 04 की मृत्यु हो गयी है तथा अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post