पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल, चार पर केस

पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल, चार पर केस

करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाने के याकूबपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गाली-गलौज व मारपीट में दो महिलाओं के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस बाबत दो महिलाओं सहित चार पर केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

दर्ज प्राथमिकी में गांव निवासी अंजू देवी पत्नी जितेंद्र सरोज ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को पुरानी रंजिश में विपक्षी हरिंद्र, आदित्य, हंसा व विमला एक राय होकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं। गाली देने से मना करने पर मुझे मारने लगे। जब मेरी बहू अंजली छुड़ाने गयी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इससे हम दोनों को गहरी चोटें आई हैं। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दिया है। इस बाबत पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post