पुत्र के साथ वलीदपुर की महिला चेयरमैन ने किया मतदान
वलीदपुर/करहाँ (मऊ) : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिएवजमकर वोट किया। मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए स्थानीय नगर के मठिया कंपोजिट विद्यालय के मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 62 पर महिला चेयरमैन सावित्री गुप्ता अपने ज्येष्ठ पुत्र सौरभ गुप्ता के साथ देश के विकास के लिए मतदान किया। साथ ही साथ नगर के सभी पुरुष एवं महिला मतदाताओं को जागरुक करते हए सभी से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील किया।
बता दें कि जब वह अपने बूथ से वोट देकर बाहर आईं तो गेट पर बने मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर अपने पुत्र के साथ सेल्फी भी लिया। उन्होंने कहा कि मतदान को शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करते हुए अपील की जा रही है। लोकतन्त्र के इस महापर्व में कोई भी मतदाता छूटने न पाए इस पर गहनता से ध्यान दिया जा रहा है।
वहीं मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के खैराबाद बाजार स्थित मदरसा मनबउल ओलूम मतदान केंद्र पर मतदान देकर कस्बे के प्रतिष्ठित साड़ी व्यवसायी हाजी शाहिद रजा ने मतदान कर अमिट स्याही दिखाई।
Post a Comment