कूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी आराध्या का हुआ भव्य स्वागत

कूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी आराध्या का हुआ भव्य स्वागत

◆करहां-मऊ निवासिनी बिटिया ने जनपद का बढ़ाया सम्मान

◆सोलन-हिमांचल में आयोजित हुई थी 06 दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय कूडो कप प्रतियोगिता

●करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अंतर्गत करहां निवासिनी आराध्या मौर्या ने कमाल करते हुए जनपद का नाम रौशन किया है। मात्र 11वें वर्ष की छोटी सी उम्र में उसने दूसरी बार राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में परचम लहराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। विजयी पदक के साथ रविवार को पैतृक निवास करहां पहुंचने पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोंगो ने माल्यार्पण कर बिटिया का भव्य स्वागत किया। वहीं परिवार की महिलाओं ने आराध्या की आरती उतारी और मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए खुशी का इज़हार किया।

ज्ञातव्य हो कि हिमांचल प्रदेश स्थित सोलन के ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज में 06 दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता आयोजित थी। जो 25 से 30 मई तक चली। इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में आराध्या मौर्या ने 39 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 900 कूडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे कूडो स्पोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश कूडो के सचिव संजय कुमार यादव के नेतृत्व में आजमगढ़ से आराध्या मौर्या सहित 11 खिलाडियों का जत्था हिमांचल गया था, जिसमें सबने शानदार प्रदर्शन करते हुये पदक जीता।

रविवार पूर्वाह्न अपने पिता समाज कल्याण छात्रावास अधीक्षक आजमगढ़ चंद्रजीत मौर्य के साथ घर पहुंचने पर विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री व करहां व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी, करहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामविहारी जायसवाल, वीआईपी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिंह, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला कोषाध्यक्ष लखेंद्र चौहान, श्यामपति बलिराम मौर्य फ़ार्मेसी कालेज भैसहा-मालव के प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य आदि समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही बिटिया को जीत की शुभकामनाएं देते हुये उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

परिवार की महिलाओं सुलेखा मौर्या, अदिति मौर्या, संगीता मौर्या, तेजस्विता आदि ने तिलक-चंदन कर बिटिया आराध्या की आरती उतारी और मुंह मीठा कर शाबासी दी। इस अवसर पर शंकर मौर्य बलिराम मौर्य के प्रबंधक कपिलदेव मौर्य, समाजसेवी संजय गुप्त, वरिष्ठ नागरिक वासुदेव मौर्य, शिक्षक सुधाकर यादव, बाबा बहाल दास इंटर कालेज करहां के प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्य, समाजसेवी राजा यादव, व्यवसायी यशवंत मौर्य, प्रवक्ता अजीत सिंह, समाजसेवी आदर्श प्रताप आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post