दर्शन करने गयी युवती गायब, गुमशुदगी की सूचना दर्ज

दर्शन करने गयी युवती गायब, गुमशुदगी की सूचना दर्ज

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली की तिलसवां ग्राम निवासिनी एक युवती मंगलवार को अपने पति के साथ पौहारी बाबा दर्शन करने गयी थी। दर्शन उपरांत कुछ सामान खरीदने के दौरान वहां से गायब हो गयी। काफी खोजबीन करने के बाद पति संदीप कुमार ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी है।

घोसी थाने के सादीसराय गांव निवासी कैलाश की 22 वर्षीय बिटिया सुषमा कुमारी की शादी मुहम्मदाबाद गोहना थाने के तिलसवां गांव निवासी रामजनम के पुत्र संदीप कुमार के साथ हुई थी। वह दोनों मंगलवार को प्रातः 09 बजे आजमगढ़ जनपद के मानपुर-बोगरिया स्थित सुप्रसिद्ध पौहारी बाबा के धाम दर्शन करने पहुचे। दर्शन के बाद पत्नी कुछ सामान खरीदने लगी। जब काफी देर तक नहीं लौटी तो पति संदीप कुमार हैरान-परेशान होकर खोजने लगा।

अंततः थक हारकर शाम 06 बजे के करीब उसने तरवा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दर्ज सूचना के अनुसार गोरे रंग की 5 फिट लंबी उसकी पत्नी लाल साड़ी-ब्लाउज व सैंडिल पहनी हुई थी। उसने शंका जाहिर किया कि सोमवार की रात उसने दो अंजान मोबाइल नंबरों से बात की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post