करहाँ बाजार में नहीं है कोई वाटरकूलर की व्यवस्था
खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं बाजारवासी और ग्राहक
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड की करहाँ बाजार दो किलोमीटर लंबी और घनी आबादी वाले दर्जनों गांवो से जुड़ी है। मुहम्मदाबाद गोहना, जहानागंज और चिरैयाकोट नगर पंचायत के बीच में बसी यह बाजार इस क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार है। इस भीषण गर्मी, उमस और तपन में यहां एक भी सार्वजननिक पेयजल या वाटरकूलर की व्यवस्था नहीं है। सैकडों बाजारवासी एवं हजारों ग्राहक प्रतिदिन खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं।
बता दें कि दो राष्ट्रीय बैंक, तीन सरकारी अस्पताल समेत दर्जन भर प्राइवेट हॉस्पिटल, शापिंग माल, आधा दर्जन इंटर कालेज व प्रसिद्ध मंदिर, दो डिग्री कालेज सहित सैकड़ों व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। इसमें विभिन्न कार्यो से हजारों लोंगो का बाजार में आवागमन होता है। इस भीषण गर्मी में लोग ठंढे पानी के छटपटाते नज़र आते हैं। इससे लगी करहां, माहपुर, जमुई, चकजाफरी, दरौरा, नगपुर आदि ग्राम पंचायतों की सीमाएं आती हैं। जबकि यह जिला पंचायत क्षेत्र भी है। साथ ही ब्लाक प्रमुख का भी गृह बाजार है। इसके बावजूद यहां सार्वजनिक पेयजल की एक अदद व्यवस्था न होना एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
Post a Comment