Top News

आरएएफ महिला पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन पाकर चहकी छात्राएं

आरएएफ महिला पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन पाकर चहकी छात्राएं

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के शमशाबाद स्थित आरएएफ महिला पीजी कालेज में 209 छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटे गये। सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत स्मार्टफोन व टेबलेट पाकर छात्राएं चहक उठी।

गुरुवार को कालेज सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रबंधक रामाश्रय सिंह, विशिष्ट अतिथि डाक्टर शाहनवाज़ अहमद व संजय कुमार शर्मा ने स्मार्टफोन प्रदान कर छात्राओं की हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बीए, बीएससी व बीएड की छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट प्रदान करने की योजना से उनकी पढ़ाई में पंख लग लगेंगे। इससे उक्त छात्राओं को आगे की आनलाईन पढ़ाई में मदद मिलेगी और महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता में भी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर डाक्टर पंकज कुमार सिंह, शाहिद ज़माल, नीरज सिंह, बद्री सिंह, आर.डी. चौहान, सृष्टि यादव, शाहिना, असमा ज्या, संजीव कुमार सिंह, राधेश्याम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post