साइबर सेल थाना टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराये 20,000 रुपये

साइबर सेल थाना टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराये 20,000 रुपये

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना की साइबर टीम द्वारा कादीपुर सुरहुरपुर ग्राम निवासी साइबर फ्राड ठगी के शिकार पीड़ित कौशल कुमार पुत्र संजय कुमार  के अकाउन्ट में 20,000 रुपये वापस कराया। पीड़ित ने साइबर पुलिस टीम व कोतवाली प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक कौशल कुमार के खाता संख्या में गलती होने से अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा चला गया था जिसमें आवेदक द्वारा साइबर शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर पीड़ित के खाते में 20,000/= रुपये वापस कराये |

पैसा वापसी कराने वाली साइबर थाना टीम में अपराध निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक मंजेश, महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा व महिला आरक्षी शिवानी तिवारी आदि शामिल रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post