मोटर चोरी में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के पडेरुआ व बंदीकला में मोटर चोरी के मामले प्रकाश में आये हैं। इस बाबत ट्यूवेल स्वामियों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पडेरुआ निवासी विजयप्रताप सिंह का गुरुवार की रात सिचाई करने वाला मोटर चोरी हो गया। जिन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं बंदीकला निवासी नैयर आलम ने भी पिछले दिनों सिचाई के दौरान मोनोब्लाक मोटर चोरी होने की तहरीर दी थी।
Post a Comment