यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरु, 5,811 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
जिले भर में 135 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा
हाईस्कूल में 35,936 व इंटरमीडिएट में 37,239 परीक्षाथी रहे उपस्थित बढ़ी है सख्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हो रही परीक्षा
बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरे दिन हांफता रहा प्रशासन
करहां (मऊ) उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में शुरू हुई। स्थानीय क्षेत्र, तहसील क्षेत्र व पूरे जनपद में पहले दिन की परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों, स्कूल प्रशासन, शिक्षा अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन में गहमा-गहमी रही। सभी परीक्षा देने वे दिलवाने में मुस्तैद दिखे।
पहले दिन पूरे मऊ जनपद में कड़ाई के चलते कुल 5,811 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि पहले दिन दो नकलचियों को भी नकल करते पकड़ा गया। वहीं परीक्षार्थियों को हिंदी विषय के कई प्रश्नों ने उलझाए भी रखा।
जिले के 135 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में कुल 78,986 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 73,175 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसमें हाईस्कूल में 39,213 व इंटरमीडिएट में 39,773 छात्र शामिल रहे। हाईस्कूल के हिंदी विषय की पहली पाली में 2146 छात्र और 1131 छात्राओं सहित कुल 3,277 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
वहीं दूसरी दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी विषय की परीक्षा में 1,722 छात्र और 822 छात्राओं सहित कुल 2,534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई। सुबह साढ़े सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी उपस्थित होना शुरू कर दिए थे।
जेडी दिनेश सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से केंद्रों पर हो रही परीक्षा की आनलाइन निगरानी की। इसके बाद परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किए। जेडी के जिले में होने की जानकारी मिलते ही परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी। परीक्षा के दौरान नकल माफिया किसी प्रकार की गड़बडी न करने पाए। परीक्षा के दौरान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए।
Post a Comment