हस्ताक्षर कर आनलाईन हाज़िरी के विरोध में शिक्षकों ने जताई सहमति
करहाँ (मऊ) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ईकाई ब्लाक मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष शशिभूषण राय की अध्यक्षता में 11 एवं 12 जुलाई को चलाए जा रहे डिजिटल आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार के संबंध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों ने विरोध प्रकट करते हुए हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान की।
मुहम्मदाबाद गोहना बीआरसी कार्यालय पर जुटे शिक्षकों ने संगठन की इस लड़ाई को शिक्षक हित में लड़ने की लिए संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व को स्वीकार किया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, रामनिवास मौर्य, शशिकांत सिंह, राजेश राम, ओम प्रकाश ओझा, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार चौहान, सीमा सिंह, शीला सिंह, माधुरी, मंजू चौरसिया सहित ब्लाक क्षेत्र के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment