पकड़ लिया गया हिंसक सांड़, 04 गोवंश भेजे गये गोशाला

पकड़ लिया गया हिंसक सांड़, 04 गोवंश भेजे गये गोशाला


सांड़ ने रविवार को किसान पर किया था जानलेवा हमला


करहां (मऊ) : करहां क्षेत्र में हिंसक हुए एक काले सांड़ की खबर न्यूज पोर्टल अजीत एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण में प्रकाशित होने का तत्काल असर देखा गया। साथ ही
 इसकी सूचना मुहम्मदाबाद गोहना एडीओ पंचायत आदित्य सिंह को दी गयी। उन्होंने अगले दिन हिंसक सांड़ को पकड़ने के लिए कर्मचारी भेजने को कहा था। सोमवार दोपहर ब्लाक से भेजे गये 08 सफाईकर्मियों की टीम ने ग्रामप्रधान प्रतिनिधि श्यामविहारी जायसवाल के नेतृत्व और ग्रामीणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को काबू कर लिया। इसके अलावा अन्य 04 बेसहारा गोवंश को गोशाला के लिए भेज दिया गया जबकि सांड़ को अभी गोशाला भेजा नहीं जा सका है।


बता दें कि रविवार दोपहर में इसी हिंसक काले सांड़ ने करहां निवासी 35 वर्षीय किसान प्रमोद सिंह 'काले' को मारकर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया था। वे जमुई गांव स्थित अपने खेत में रोज की भांति पशुओं के लिए हरा चारा काटने गये थे। उनका इलाज सुरहुरपुर स्थित एक निजी हड्डी अस्पताल में चल रहा है। सोमवार अलसुबह उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है।


सूचना पाकर ब्लाक से सफाईकर्मी कर्मचारियों को उनकी धर-पकड़ के लिए भेजा गया। क्योंकि उक्त सांड़ करीब एक दर्जन क्षेत्रीय लोंगों पर जानलेवा हमला कर चुका था। इसके पूर्व इसने रमेश मौर्य करहां, धर्मराज भारद्वाज रसूलपुर, रामजीत यादव जमुई, संजय केशरी रसूलपुर, सुब्बाशंकर सिंह दरौरा, लालता प्रसाद जमुई, रामधनी प्रजापति करहां, एक अन्य अज्ञात बुजुर्ग महिला सरेराह करहां बाजार में, ओमप्रकाश सिंह अतरारी, एक अज्ञात साइकिल सवार को जमुई में तथा कपिलदेव सिंह जमुई आदि पर हमला कर चुका था।


Post a Comment

Previous Post Next Post