Top News

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व रानीपुर ब्लाक स्थित सुल्तानीपुर पीएमश्री विद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं को विविध पुरस्कार सामग्रियों से पुरस्कृत किया गया।

बता दें कि विद्यालय परिवार एवं रोटरी क्लब के तत्वाधान में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़-कूद, पेंटिग, आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रथम तीन विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिरैयाकोट थाने की उप निरीक्षक रिचा सोनी एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष आकाश जायसवाल सहित उनके साथियों ने पुरस्कृत किया। इस दौरान वक्ताओं ने महिला दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिवशंकर राम, व्यायाम शिक्षक विजयनारायन यादव, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार मिश्रा, गोविंद चौहान, अजीत यादव, पंकज सिंह, सुषमा, कुंदन सिंह, चंद्रकला आदि उपस्थित रहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post