Top News

करहां, खुरहट व वलीदपुर में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की बड़ी कार्यवाही


करहां, खुरहट व वलीदपुर में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की बड़ी कार्यवाही


◆विविध खाद्य पदार्थों की जांच हेतु नमूने किये गये इकट्ठे


◆जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई जांच


करहां (मऊ) : जिलाधिकारी मऊ के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से करहां, खुरहट व वलीदपुर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गये। यहां से विभिन्न खाद्य पदार्थो का नमूने इकट्ठे कर जांच हेतु भेजे गये तथा संदिग्ध खाद्य पदार्थ सीज कर दिये गये।


सहायक आयुक्त खाद्य द्बितीय सुरेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाक्टर रीता व सत्यराम, अजीत त्रिपाठी व विजय प्रकाश आदि ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रसूलपुर करहां स्थित एस.के. ट्रेडर्स पर जांच की। जांच में मैदा एवं रंगीन कचरी का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए नियमानुसार भेजा गया। साथ ही करीब 11000 रुपये के 110 किलोग्राम खाद्य पदार्थों को सीज कर सील मुहर पैक कर दिया गया। इस बीच इसके प्रोपराइटर सूरज कुमार मौके पर नहीं पाये गये।


सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सुरेश मिश्रा ने बताया कि वलीदपुर स्थित असिरुरहमान की दुकान से रिफाइंड तेल, मिश्रित खाद्य मसाला, रंगीन कचरी व बेसन तथा खुरहट स्थित राधेश्याम वर्मा के सुपर मार्केट से बादाम के नमूने जांच हेतु एकत्र किये गये। इस दौरान बाजार की अन्य दुकाने धड़ाधड़ बंद हो गई। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदार सटर गिराकर इधर-उधर हटते-बढ़ते नजर आये।



Post a Comment

Previous Post Next Post