झपकी आने से बाइक खाई में पलटी, सवार घायल
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भुजहीं मोड़ बाजार के पास दोपहर चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रहे एक बाइक सवार अधेड़ को झपकी आ गयी। इसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बाइक सवार खम्भे में टकराकर खाई में गिर गया। हेलमेट लगा होने के कारण सर सुरक्षित रहा। हाथ पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में आई चोटों का वहीं स्थानीय बाजार में निजी चिकित्सक के यहां इलाज किया गया।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के महंगूपुर असलपुर निवासी 70 वर्षीय मंजूर अहमद रविवार 12 बजे दिन में अपने घर से बाइक द्वारा खैराबाद जा रहे थे। रोजा रखने एवं रात में कम सोने के कारण बाइक चलाते समय उन्हें हल्की झपकी आ गयी और वे इसी बीच लड़खड़ाकर बाइक सहित खाई में गिर पड़े।
Post a Comment