Top News

हिंसक सांड़ ने किसान को बुरी तरह किया ज़ख्मी

हिंसक सांड़ ने किसान को बुरी तरह किया ज़ख्मी

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहां निवासी एक किसान को रविवार पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे एक हिंसक काले सांड़ ने बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। वे जमुई गांव स्थित अपने खेत में रोज की भांति पशुओं के लिए हरा चारा काटने गये थे। सूचना पाकर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी साधन से सुरहुरपुर स्थित डाक्टर उमेश सरोज के हड्डी अस्पताल में भर्ती किये। उनके बायें पैर का घुटना टूट गया है और दायें पैर के पंजे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं।

करहां निवासी 35 वर्षीय प्रमोद सिंह नित्य की भांति अपने खेत मे हरा चारा काटने गये थे। इस बीच करहां परिक्षेत्र में दर्जन भर लोंगो पर घातक हमला कर चुके काले सांड़ ने उनपर अचानक हमला कर दिया। जबतक वह कुछ समझ पाते तबतक उसने अपने पैरों और सींगों से उनपर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। अगल-बगल के खेतों में काम करने वालों ने शोर मचाकर सांड़ को उनसे दूर किया।

बता दें कि उक्त काला सांड़ काफी घातक हो चुका है और क्षेत्र के नागरिकों में इससे दहशत है। जरुरत है कि समय रहते उसे संबंधित विभाग पकड़ कर काबू करे और उसे कहीं गोशाला आदि में कैद रखे। इस विषय में बीडीओ मुहम्मदाबाद गोहना डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने फोन नहीं उठाया। एडीओ पंचायत आदित्य सिंह ने कहा कि जल्द ही कर्मचारी भेजकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जायेगा, ताकि कोई अन्य हताहत न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post