Top News

सड़क पर पड़े खम्भे व रोलर बन सकते हैं जानलेवा, हटाने की उठायी माँग

सड़क पर पड़े खम्भे व रोलर बन सकते हैं जानलेवा, हटाने की उठी माँग

करहाँ (मऊ) : स्थानीय तहसील के करहाँ-मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर जमुई विद्युत उपकेन्द्र 33/11 से लेकर भुजहीं मोड़ तक तक महीनों से सरेराह लापरवाही पूर्वक बिजली के खंभे गिराकर छोड़ दिये गये हैं। इसी प्रकार करहाँ से जहानागंज मार्ग पर मालव गाँव में महीनों से सड़क पर एक रोलर खड़ा करके छोड़ दिया गया है। यह दोनों इस व्यस्ततम मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा व खतरे का सबब बन सकते हैं। क्षेत्रीय लोंगो ने तत्काल प्रभाव से बेतरतीब रखे खम्भे व रोलर को सड़क से दूर करने की माँग किया है।

बता दें कि करहाँ जहानागंज मार्ग पर ग्राम पंचायत मालव में लाई फैक्ट्री के बगल में रोड पर महीनों से एक खड़ा रोलर खड़ा कर छोड़ दिया गया है। हाल ही में इस रोड का निर्माण एफडीआर पद्धति से हुआ है। वहीं मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर करहाँ-जमुई विद्युत उपकेंद्र 33 /11 से लगभग 02 किलोमीटर तक तक रोड से सटाकर गिराए गए विद्युत विभाग के पोल किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रहे हैं। खासकर रात्रि के समय में रोड किनारे प्रकाश के अभाव में आने-जाने वाले राहगीरों के साथ रोड पर खड़े रोलर से व दिन रात चल रहे मोटर गाड़ीयों के टकराने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

वहीं विद्युत उपकेंद्र करहाँ द्वारा गिराए गए विद्युत पोल से गाड़ी, बस, ट्रक, ट्रेलर आदि से बचाव में सड़क किनारे दोपहिया वाहनों के चलने से रोड से सटे विद्युत पोल के होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सड़क किनारे  रखे पोल व महीनों से रोड पे खड़े रोलर को न हटाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।

क्षेत्रवासी वीरेंद्र राजभर, प्रमोद यादव, शिवबचन राजभर, अखिलेश राजभर, सर्वजीत सिंह, धीरेंद्र खरवार, श्याम बिहारी जायसवाल, इंद्रमणि राम, संजीव कुमार, लालचंद राजभर, श्याम कुंवर, मोहन राम, विनोद राम आदि का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान के लिए कई बार कहा जा चुका है। यदि इसे नहीं हटाया गया तो जल्द ही वह लोग उच्चाधिकारियों से मिलेंगे एवं किसी बड़े आंदोलन के लिए भी उन्हें बाध्य होंना पड़ेगा।

इस विषय में विद्युत उपकेंद्र करहाँ के जेई छोटेलाल ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण रोड से सटाकर पोल गिरा दिया गया है। शीघ्र ही उक्त खंभों को रोड से हटा कर दूर कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post