Top News

विदेशी धरती से चिकित्सक बन लौटे डॉक्टर सलमान, एफएमजीई में लहराया परचम

विदेशी धरती से चिकित्सक बन लौटे डॉक्टर सलमान, एफएमजीई में लहराया परचम

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व रानीपुर थाना क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय सलमान अहमद पुत्र मोहम्मद सरवर विदेशी धरती किर्गिस्तान से चिकित्सकीय पढ़ाई पूरी कर वापस लौटे हैं। बेहद साधारण परिवार के बेटे के डॉक्टर बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि माता-पिता द्वारा डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए सलमान पूरी मेहनत से लगभ 06 वर्षों से किर्गिस्तान देश के ओएचएस राज्य विश्वविद्यालय से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे। बीते दिनों यहाँ की एफएमजीई का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अपना परचम लहराया और डॉक्टर बन घर लौटे हैं।

सलमान के डॉक्टर बनने पर घर में खुशी का माहौल है। माता नज़मा ख़ातून, बड़ी माता मरियम ख़ातून, बड़े पिता मोहम्मद अनवर, भाई रिज़वान व शाह आलम फूले नहीं समा रहे। क्षेत्रवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण सिंह व आशीष चौधरी, मास्टर शकील अहमद, साधन सहकारी समिति करहाँ के सरपंच रहे मुन्ना तिवारी, महाप्रधान प्रतिनिधि रवि पासी, आफ़ताब उर्फ टीपू अहमद, सुप्रीम कोर्ट के वकील पंकज त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश त्रिपाठी, ग्रामप्रधान राहुल यादव, गोल्डमेडलिस्ट इंजीनियर हैदर अली, सनी श्रीवास्तव एडवोकेट, गुड्डू अहमद आदि ने ने डॉक्टर सलमान अहमद को चिकित्सक बनने पर दिली मुबारकबाद पेश किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post