बांस के सहारे लटकते तार खतरे की घंटी, ऊँचाई बढ़ाने की लगी गुहार
करहाँ (मऊ) : विद्युत उपकेंद्र 33/11 करहाँ के अंतर्गत मोहल्ला आतागंज, ग्रामसभा भैंसहा, दरौरा व भतड़ी में कई जगह बिजली के तार जर्जर होकर काफी खतरनाक तरीके से नीचे लटके हुये हैं। कई जगह बांस के सहारे इन्हें रोकने की कोशिश की गई है जो कभी भी खतरे का सबब बन जानलेवा हो सकते हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इसकी ऊंचाई बढ़ाने की गुहार लगाई है।
भतड़ी चौहान बस्ती, आतागंज स्थित बुनकर बस्ती, भैंसहा स्थित प्राथमिक स्कूल व दरौरा स्थित मील के पास तार बहुत ही कम ऊंचाई पर देखे जा सकते हैं। अनेक जगह इन्हें बांस का सहारा दिया गया है जो बरसात में खतरे की घंटी बन सकते हैं। क्षेत्रवासी विष्णुकांत श्रीवास्तव, श्यामबिहारी जायसवाल, शमशाद अहमद, विनाथ पासवान, अभिषेक यादव, राजकुमार चौहान, सद्दाम अहमद, विकास नारायण चौहान, सूर्या चौहान, गौतम प्रसाद आदि ने शीघ्र इस समस्या का संज्ञान लेने की अपील की है।
Post a Comment