तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में लिप्त कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के आहत कार्रवाई की गई है।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार खैराबाद गांव निवासी सलमान पुत्र कमरूजमा, निजामुद्दीन पुत्र हिसामुद्दीन और इश्तियाक पुत्र इम्तियाज क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल रहे हैं। उनके पास से चोरी का सामान और अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। जिसको लेकर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में अलग-अलग समय में कई मुकदमा दर्ज है। इनके आतंक के वजह से कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ ना तो शिकायत करता है और ना ही गवाही देता है। सलमान गैंग का लीडर है, जबकि निजामुद्दीन और इश्तियाक गिरोह के सदस्य हैं।
तीनों क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल रहे हैं और पूर्व में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि जनता में व्याप्त भय का माहौल समाप्त करने के लिए तीनों के खिलाफ कानूनी व समाज विरोधी क्रियाकलाप करने के अधिनियम के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
Post a Comment