Top News

दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत

दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत

करहाँ (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत शमशाबाद गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 271 किलोमीटर की लोकेशन स्थित सर्विस रोड पर दो बाइको की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी है। ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा उन्हें अस्पताल भेजवाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया गया है।

बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास रानीपुर थाने के अछार गांव निवासी 28 वर्षीय शिवानंद कुमार पुत्र मनोज कुमार रवि काली स्प्लेंडर मोटर साईकिल से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के जरिये करहाँ की तरफ जा रहे थे। दूसरी तरफ आजमगढ़ जनपद अंतर्गत मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गूंजरपार गांव निवासी लगभग 24 वर्षीय निरंजन पुत्र अवधू दूसरी स्प्लेंडर बाइक से ही रानीपुर की तरफ जा रहे थे। दोनों की तेज रफ्तार बाइक शमशाबाद गांव के पास आपस में टकरा गई। इसमें शिवानंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि निरंजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शिवानंद के शव को रानीपुर पुलिस ने पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेंजा। 




Post a Comment

Previous Post Next Post