पौधरोपण की मुहिम हुई तेज, बड़ों के साथ बच्चे भी हो रहे शामिल
करहाँ (मऊ) : प्रतिवर्ष उत्तरोत्तर बढ़ती हुई गर्मी व ग्लोबल वार्मिंग और भूमिगत जल की कमी को देखते हुए बरसात शुरू होते ही सरकार, शासन प्रशासन व विभिन्न सामाजिक व शैक्षिक संगठनो द्वारा युद्धस्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जहाँ देवसीपुर ग्राम पंचायत में समाजसेवियों ने पौधरोपण किया, वहीं माहपुर स्थित एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल व कंपोजिट विद्यालय के नौनिहालों ने भी अपने अध्यापकों संग पौधा लगाकर समाज को जागरूक किया।
देवसीपुर में पंचायत भवन के पास करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, संघ के खंड कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह व ग्रामप्रधान वीरेन्द्र राजभर ने ग्रामवासियों संग मिलकर स्मृति वन हेतु पौधरोपण किया।
एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मैनेजर मोहम्मद आरिफ खाँ, संरक्षक आकिब शमीम उर्फ सद्दाम खाँ व अध्यापक दानिश खाँ के नेतृत्व में आम, शीशम, नीम, बादाम, पारिजात व अशोक के विभिन्न पौधे रोपित किये।
माहपुर कंपोजिट विद्यालय में करहाँ के समाजसेवी व युट्यूबर कुंदन तिवारी ने 'एक पौधा माँ के नाम' की मुहिम पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व अन्य स्टाफ को पौधे दान दिये। साथ ही खुद नौनिहालों संग उनका रोपण कर पानी दिया व बच्चों के इस नेक कार्य के लिये उनका मुंह मीठा कराया।
इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, राजीव मौर्य, देवेन्द्र यादव, विजय प्रताप, अभिषेक सरोज, अनुभव सिंह, गौतम विश्वकर्मा, अरविंद शर्मा, नीलम दूबे समेत आयशा, हुरैन नन्दनी, शाहीन, रीना, तज़ीन, ज़ोहदा, निवेदिता, उजाला, सदफ, सलोनी, अर्पिता, कृष्णा, उस्मान, आदित्य, ईशान्त, शाहिद, शाजेबू, अस्मिन, रुद्र प्रताप, गौतम, दिव्यांशु आरिज, ओबेद आदि सैकड़ो बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment