Top News

पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित शातिर अपराधी को लगी गोली, गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित शातिर अपराधी को लगी गोली, गिरफ्तार

◆मीरपुर रहीमाबाद में चुनावी रंजिश में चलाई थी गोली

◆मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के लग्गूपुर तिलसवां के बीच भट्ठा पुलिया के पास हुई मुठभेड़

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को मंगलवार अलसुबह 04:45 बजे के करीब तब एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान मीरपुर रहीमाबाद के गोलीकांड में शामिल वांछित शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गोली लग गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में भर्ती कराया गया है।

उक्त जानकारी सुबह प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह ने प्रदान की। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह एसओजी प्रभारी व स्वाट टीम के साथ जब अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान की वार्ता कर रहे थे, उसी समय मुखबिर ने आकर बताया कि मीरपुर रहीमाबाद में विगत दिनों फायरिंग में शामिल एक अपराधी बाइक द्वारा चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ आ रहा है। सूचना पर तुरंत सक्रिय होकर पुलिस टीम करहाँ स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर चेकिंग करने लगी। कुछ ही देर में सुपर स्प्लेंडर मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह लग्गूपुर की तरफ मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगा। तुरंत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा उसका पीछा किया जाने लगा व दूसरी पुलिस टीम करहाँ जहानागंज मार्ग पर आजमगढ़ मऊ सीमा पर चेकिंग में लग गयी। दूसरी टीम द्वारा चेकिंग करता देख वह पुनः करहाँ की तरफ मुड़ कर भागना चाहा लेकिन दोनों तरफ से पुलिस द्वारा घिरा देख भट्ठा मोड़ की तरफ भागना चाहा लेकिन अनियंत्रित होकर खेत मे गिर गया।

जब पुलिस ने घेराबंदी किया तो वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा जिसमें कोतवाली प्रभारी व एक अन्य के कनपटी के पास से गोली गुजरी। पुलिस ने सिखाये गये प्रशिक्षण का सहारा लेकर जवाबी फायर किया तो उसके बाएं पैर में गोली लगी व उसकी फायरिंग बंद हुई तथा उसके कराहने की आवाज आने लगी। पुलिस ने सतर्कता पूर्वक उसे गिरफ्तार किया। उसके आस पास से नाईन एम.एम. की एक पिस्टल, 03 खोखा व 02 जिंदा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

घायल बदमाश का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजीत यादव पुत्र चंद्रिका यादव ग्राम ताहिरपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया तथा स्वीकार किया कि वह 12 जुलाई को चुनावी रंजिश में मीरपुर रहीमाबाद में अछार निवासी कौशल यादव उर्फ मंटू यादव को साथियों संग मिलकर गोली मारी थी। बताया कि कौशल अपने मीरपुर रहीमाबाद निवासी मामा मिथिलेश यादव के घर रहता है और वहीं रात को दो बजे उसके कार्यालय पर जाकर गोली मारी थी व तोड़फोड़ किया था।

क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि घायल अपराधी को सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना में इलाज कराया जा रहा है। वह एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर पहले से विभिन्न थानों में कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित स्वाट, एसओजी व पुलिस टीम को शाबाशी दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post