राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुये विविध खेल, याद किये गये मेजर ध्यानचंद

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुये विविध खेल, याद किये गये मेजर ध्यानचंद

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध खेल आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया एवं उनके जीवन वृत के बारे में शिक्षकों एवं दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म से जानकारी प्राप्त की।

बता दें कि एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कॉलेज सुरहुरपुर, बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज करहाँ, एम. शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर व जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा के प्रबंधक अशीत कुमार पाठक एडवोकेट, चंद्रशेखर मौर्य, मोहम्मद आरिफ़ खां व इन्द्रदेव सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।

जिसमें बच्चों को मेजर ध्यानचंद के बारे में अध्यापकों ने जानकारी प्रदान की। इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाया।

रानीपुर ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर व गोकुलपुरा जबकि मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय माहपुर, प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद, नगरीपार, मालव, सौसरवां आदि में

प्रभारी व प्रधानाध्यापकगण शिवशंकर राम, ब्रह्मानंद सिंह, प्रेमशंकर तिवारी, चंद्रशेखर मौर्य, परमानन्द मौर्य, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, धनंजय सिंह व रामनिवास मौर्य के कुशल निर्देशन में बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर योगासन, पीटी, व्यायाम, कबड्डी, हॉकी, रस्साकशी, दौड़, कूद, बैडमिंटन, बॉलीवाल

चक्रव्यूह रचना, सेंटर प्वाइंट प्रबंधन सहित विभिन्न फनी गेम्स में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान सौसरवां व मालव में बच्चों को प्रोजेक्टर पर मेजर ध्यानचंद के बारे में लघु फ़िल्म भी दिखाई गई।

इस मौके पर कुसुम राय, चंदन उपाध्याय, इन्द्रजीत मौर्य, मनोज कुमार पांडेय, शगुफ्ता याशमीन, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, शिवदान चौहान, शगुफ्ता परवीन, विजयनारायन यादव, गौतम विश्वकर्मा, राजीव मौर्य, अविनाश ठाकुर, साक्षी पाठक, आकिब शमीम उर्फ़ सद्दाम खां, संजय यादव, शहनाज़ बानो, सुनीता यादव, शेषनाथ यादव, स्वतंत्र कुमार सिंह, महेंद्र यादव, लालमती देवी, सरस्वती देवी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें व अभिभावक गण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post